धड़ल्ले दे शराब बिकी दुकानों में
कानपुर नगर में खूब धड़ल्ले से शराब की शुरू हो गई।लोगो ने नियम को ताक पर रखकर मनमानी ढंग से शराब खरीदी।पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही गोले में लाइन लगवाकर बिक्री करवाया। हर वर्ग के लोगों ने खरीददारी किया। सोशल मीडिया से जनता के बीच शराब बिक्री को लेकर विशेष चर्चा का विषय बना रहा।
थाना हरबंश मोहाल के अन्तर्गत झंडा वाला चौराहे पर एक अधेड़ व्यक्ति शराब के नशे में काफी देर पड़ा रहा तो राहगीरों के पूछने पर अपना नाम राम बाबू निवासी लछमी पुरवा बताया। लोगो ने सहयोग कर उसे घर जाने का रास्ता बताया